Saturday 6 January 2018

इस मकर संक्रांति पर बन रहा है महायोग क्या करे क्या ना करे आईये जानते है

मकर संक्रांति हर साल आती है ओर इस दिन दान का
बडा महत्व है लेकिन क्या आप जानते है इस दान देने से क्या क्या हो सकता है ओर आप क्या आप पा सकते है, इस दिन कुछ विशेष उपाय करके अपने जीवन की सारी समस्यायों  या कुछ आर्थिक रूप की सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं  इस बार आने वाली मकर संक्रांति परिजात योग में पड़ रही है और इसके बाद इस दिन त्रयोदशी जैसा महायोग बन रहा है।
तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में जिन्हें करने से या मकर संक्रांति हम सभी के लिए अत्यंत शुभ साबित होगी और माँ बाबा हमारी परेशानियों को दूर करके जीवन में शांति सुख और समृद्धि प्रदान करेगी,
जैसे,,
मकर संक्रांति के दिन का  तिल दान वस्त्र दान चारा दान अन्न दान लक्ष्मी दान कपडे दान चप्पल दान ओर भी कई तरह दानो का बहुत ही महत्व है जो कोई अपने इष्ट को याद करते हुये मतलब जो व्यक्ति इस दिन तिल के लड्डू और दाल की खिचड़ी दान करता है उसकी सारी समस्याएं दूर कर होती है मकर संक्रांति पर किए हुए दान का फल कभी नष्ट नहीं होता यही सत्य है अगर निस्वार्थ किया जाये तो बाकी पाने के लिये तो सभी करते है,,
मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करने से सात अश्वमेध यज्ञ के बराबर लाभ मिलता है ये हमने सुना है मकर संक्रांति के दिन आप जो भी जप करते हैं उसका लाभ अवश्य आपको आपके जीवन में मिलता है जप के साथ हवन हो तो ओर भी बहुत अच्छा है,
मकर संक्रांति के दिन स्वयं के परिजनों सहित पूर्वजों व पुरखों के नाम से गाय नंदी को चारा,ओर कुतो कोओ को रोटी चडियाँ कबतूरो दाना, गणेशजी के मंदिर में तिल के लड्डू , लक्ष्मी मंदिर में शहद, शिव मंदिर में चावल चना दाल का लड्डू तथा विष्णु व कृष्ण मंदिर में माखन का दान करने से विशेष फल प्राप्त होगा,
मकरसंक्रांति के दिन लाल चन्दन की एक माला को कुछ देर गुलाब जल में भिगो दें  फिर उसी माला से “ॐ नमो भगवते सूर्याय” का 108 बार जाप करें जाप के बाद माला पहन लें, आपको पूरे साल पैसों की कमी नहीं होगी यह सब आपकी आस्था ओर विश्वास पर निर्भर है ओर यह सभी करने से पहले अपने गुरु इष्ट माता पिता का स्मरण जरूर करे ताकि आपका दान व्यर्थ ना जाये ओर उसका फल आपको जरूर मिले बाकी माँ बाबा की इच्छा ओर कृपा,
मकर संक्रांति के दिन अगर आप सूर्य देव को तांबे के पात्र मे जल के साथ तिल के दाने डालकर जल अर्पित करें स्टील या लोहे के पात्र में तिल भरकर अपने सामने रखें फिर “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें किसी गरीब व्यक्ति को बर्तन समेत तिल का दान कर दें तो  इससे शनि से जुड़ी हर पीड़ा से मुक्ति मिलेगी,
खैर ये सभी जानकारी आप को सभी जगह मिल जायेगी कोई बडी बात नही पर दान देना अच्छा है लेकिन उसकी महिमामण्डन करना ओर प्रचार करना गलत है उससे दान का पुण्य नष्ट हो जाता है या आशंका बनी रहती है,
हम आप सभी से यही कहेगे की ऊपर योग या सयोग लिखा है उस पर ध्यान दें या ना दे पर मकर संक्रांति पर दान का विशेष महत्व है इसलिए जो भी दे या दान करे अपनी श्रद्धा ओर अपने सामर्थ्य अनुसार ही करे कोई जोर जबरदस्ती नही,
ओर जो भी करे अपनी आस्था ओर विश्वास के साथ करे बाकी फल माँ बाबा पर छोड दिजिये नादान बालक की कलम से आज इतना ही बाकी फिर कभी अच्छा लगे तो शेयर करे ना लगे तो नजरअंदाज करे बाकी आगे जैसी माँ बाबा की कृपा ओर इच्छा,,

जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश ,,
🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹🙏🏻

No comments:

Post a Comment

Jai Mahakaal: इस नवरात्रि में क्या उपाय करें और क्या है मुर्हुत ...

Jai Mahakaal: इस नवरात्रि में क्या उपाय करें और क्या है मुर्हुत ... : मित्रों जैसा की आप सभी जानते हैं कि 26 तारीख से शारदीय नवरात्रि का आरं...