Saturday 13 January 2018

मकर संक्रांति लोहड़ी गुरूपर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं

आज मकर संक्रांत है...सूर्य मकर राशिमे प्रवेश करता है. ठंडी का मोसम होता है, इसलिए आजके दिन गुड और तिल के लड्डू बनाते है। तिल से स्नेह बढ़ता है। और गुड से मिठास बढ़ती है। सो, अपनी दोस्ती ओर प्रेम प्यार ओर आप सभी बडो का स्नेह रूपी आशीर्वाद हम पर बना रहे इसी तिलगुल के लड्डू की तरह हमेशा बढता रहे बाकी माँ बाबा की कृपा हम सभी पर बना रहे यही माँ बाबा से हमारी प्रार्थना ओर कामना है ।।
बंदे हें हम मारवाड़ीहम पर किसका ज़ोर मकर संक्रांति  में उड़ेपतंग 🔶🔹चारों ओंर⛅🔸लंच में खायें गुल-गुले और बड़े और घेवर फ़िनी गोल गोलअपना मांजा 〰 खुद सूंतने आज चले हम छत   की ओर.!!!!!!!!!!!!!!! 😎
यही आज के मकर संक्रांती गुरूपर्व लोहडी की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश
🌹🙏🏻🌹

No comments:

Post a Comment

Jai Mahakaal: इस नवरात्रि में क्या उपाय करें और क्या है मुर्हुत ...

Jai Mahakaal: इस नवरात्रि में क्या उपाय करें और क्या है मुर्हुत ... : मित्रों जैसा की आप सभी जानते हैं कि 26 तारीख से शारदीय नवरात्रि का आरं...