Saturday, 13 January 2018

आप किसी साधना सिद्धि में क्यू सफल नही होते ।

आध्यात्मिक मे होकर कोई अपनी मानसिकता नही बदल सकता तो उसका आध्यात्मिक मे आना ही व्यर्थ है
आध्यात्मिक झुकने सिखाता है आध्यात्मिक स्नेह ओर प्यार सिखाता है आध्यात्मिक मे कोई पराया नही कोई अपने नही होते सब अपने सब पराये होते जहाँ जलन दषेता ईष्या दुश्मनी का भाव होता है वहाँ आध्यात्मिकता सफल नही हो सकती ध्यान तप साधना सभी आदमी के भाव ओर विचारो पर निर्भर है जब तक आप स्वयंम को नही बदल सकते तब तक आध्यात्मिक अपुणे है बाकी आजकल तो आध्यात्मिक मे सिर्फ चमत्कार की वजह से आध्यात्मिक मे आ रहे बाकी रही सही कसर उन बाबाओ ने पुरी कर दी जो जैसे आजकल वाटसअप फेसबुक ओर गूगल पर घणा ग्यानी बहुत है काम की बात करनी है नही बकोती करवा लो कोपी पोस्ट तो इधर उधर से करेगे पर दुसरो को राय देंगे की अपने कर्मफल सुधारो ओर दुसरो के अनुभवो को अपना बताकर तो वाहवाही लूट लेगे पर कोई उनसे ये कह दे कि कुछ अपना लिखो तो रायचंद बनकर उनको पाठ पढाने लग जायेगे कि ये किसका है किसी खुद ने देवी यक्षिणी सिद्ध नही पर दुसरो को देवी यक्षिणी सिद्ध करवा देंगे हद है कही बीर साधना का बोल बाला है कही माँ जगत जननी हो या बाबा आदिनाथ पत्यक्षीकरण चाहते है ओर उनको ऐसे बाबा लोगो भी मिल जाते है बस कुछ पैसौ के लोभ के ख़ातिर वो मंत्र जप करना देंगे जो उन्होने जिंदगी मे ना जपा हो खैर जाने दिजिये पर जो नवसाधाक होते है वो इनमे फस भी जाते है अतः सावधान रहे सेचत रहे ओर कोपी पोस्ट करना कोई बुरी बात नही होती कोई पोस्ट आपको अच्छी लगती है उसको शेयर करे कोई मना नही करते जब तक किसी पोस्ट को छेडछाड ना करे तब तक बाकी हम तो यही कहते है कि अच्छी लगे तो शेयर करे बुरी लगे तो नजरअंदाज करे ओर नाराज हो जावो तो अपने कोई धन दौलत तो बाटनी है नही ना हम आपको जानते है ना आप हमे जानते है तो हम किसी के बारे मे क्या राय कायम कर सकते है आप सही मे आध्यात्मिक मे है तो समस्या समाधान शिविर लगाये लोगो की समस्या सुने अगर आप काबिल है की आप किसी की समस्या समाधान कर सकते है तो किसी को सही राह दिखा सकते है तो जरूर दिखाये ताकि वो आपको याद रख सके किसी को मार्ग दिखाना भी अच्छी बात है बाकी माँ बाबा की कृपा ओर इच्छा नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी हमारी बातो से किसी को बुरा लगता है उनके सम्मान को ठेस पुहचती है तो क्षमा चाहते है पर सच तो यही है बाकी जिस आदरणिय को अच्छा लगे शेयर करे बाकी नजरअंदाज करे ।
आपकी सोच ओर विचार ही आपके आध्यात्मिक को गति देते है तो जो करना सोच समझकर करना ।।
बाकी माँ बाबा पर छोड दिजिये ।।


जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश
🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹🙏🏻

No comments:

Post a Comment

Jai Mahakaal: इस नवरात्रि में क्या उपाय करें और क्या है मुर्हुत ...

Jai Mahakaal: इस नवरात्रि में क्या उपाय करें और क्या है मुर्हुत ... : मित्रों जैसा की आप सभी जानते हैं कि 26 तारीख से शारदीय नवरात्रि का आरं...