Saturday, 2 December 2017

अक्षय धन लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र विधान

अक्षय लक्ष्मी -पूजन मन्त्र

“आवो लक्ष्मी बैठो आँगन, रोरी तिलक चढ़ाऊँ।
गले में हार पहनाऊँ।।
बचनों की बाँधी, आवो हमारे पास।
पहला वचन श्रीराम का, दूजा वचन ब्रह्मा का, तीजा वचन महादेव का।
वचन चूके, तो नर्क पड़े।
सकल पञ्च में पाठ करुँ।
वरदान नहीं देवे, तो महादेव शक्ति की आन।।”

विधिः- दीपावली की रात्रि को सर्व-प्रथम षोडशोपचार से लक्ष्मी जी का पूजन करें। स्वयं न कर सके, तो किसी कर्म-काण्डी ब्राह्मण से करवा लें। इसके बाद रात्रि में ही उक्त मन्त्र की ५ माला जप करें। इससे वर्ष-समाप्ति तक धन की कमी नहीं होगी और सारा वर्ष सुख तथा उल्लास में बीतेगा।

No comments:

Post a Comment

Jai Mahakaal: इस नवरात्रि में क्या उपाय करें और क्या है मुर्हुत ...

Jai Mahakaal: इस नवरात्रि में क्या उपाय करें और क्या है मुर्हुत ... : मित्रों जैसा की आप सभी जानते हैं कि 26 तारीख से शारदीय नवरात्रि का आरं...