Pages

https://m.facebook.com/mewarapukhrajasind/

Wednesday, 27 December 2017

क्या है कर्म ओर क्या है तंत्र

आजकल तंत्र खेल हो गया दुनिया के लिये ओर गुरु नाम तो केवल वचनो के लिए रह गया है खुद नही मार सके चडियाँ पर दुसरो को कहेगे की चडियाँ ऐसे मारी जाती है आध्यात्मिक मे सभी को बना बनाया हलवा चाहिए की हमे सब सीधा मिल जाये अरे अरे सामाग्री बता रहे है भाई ओर निधी भी बता रहे है खुद बना लो ओर खाओ कोन मना करता है आदमी रोता हुआ आता है कि प्रभु हमे कई जनो ने ठगा है
माँ हिगंलाज माण्डलगढ़
अरे यार अब हम उसके कैसे समझाये की ये तेरे कर्म भी हो सकते है अपने कर्मो को कोई नही देखता अरे यहाँ सभी दुखी है कोई तन से कोई मन से तो कोई पैसो से तो कोई घर से तो कोई पडोसी से दुखी है ओर तो ओर कोई दुसरो के सुख से दुखी है आपको किसी ओर ने ठगा है हमने नही ओर हम कोई मंदिर का घण्टा तो है नही जो उसको हर कोई घण्टा समझ कर बजाने आ जाता है जब तक किसी का वक्त नही आता कोई किसी से मिल नही सकता ओर मिलना मिलाना सब उसके हाथ मे है आपका वक्त आयेगा तो सही आदमी आपसे मिलेगा पर याद रखे किसी चमत्कार की आशा मे अपना किमती समय ओर धन लुटवाने का शौक है तो सडको पर ओर आजकल तो घर घर मे काफी तांत्रिक मिल जायेगे अपने घर को लूटने से बचाना है तो पहले अपनी सोच बदलो की आपकी सोच है कहाँ ओर आप हो कहाँ जिन्न, प्रेत ,यक्षिणी, अप्सरा ,बीर ,कलवा ,क्या तूम्हारे लिये ही है क्या जो याद करते ही आ जायेगे सब सरल नही होता गुरू बिना ग्यान नही ओर गुरु बिना कोई साधना नही किसी को अपना गुरु बनाने से पहले अपनी आत्मा को अपना गुरू बनाओ ताकि आपको सही दिशा ओर सही गुरु मिले क्योंकि आत्मा से आत्मा सा सम्बन्ध  होता है ओर अपने धर्म के बारे मे पुणे जानकारी पहले प्राप्त करे ये क्या है कैसे है अधुरी जानकारी जी का जंजाल बन सकती है आइंदा ध्यान रखे कोई भी बेतुका सवाल पुछने से पहले उसके बारे मे पुणे जानकारी प्राप्त करे कि क्या ये सही है बाकी अपने इष्ट को भेजो मस्त रहो भटकाव कई चीजो को जन्म देता है इसलिए अपने भटकाव को अपने इष्ट ओर गुरु चरणो मे समर्पित करे ओर उनके द्वारा दिये गये मंत्र ओर विधान की ही समीक्षा करे ओर पुनश्चरण करे आपके लिए उतना ही अच्छा है बाकी माँ बाबा की कृपा ओर उनकी इच्छा आज के लिए सिर्फ इतना ही नादान बालक की कलम से बाकी फिर कभी ।।

जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश ।।
🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹🙏🏻

No comments:

Post a Comment