Pages

https://m.facebook.com/mewarapukhrajasind/

Tuesday, 2 January 2018

क्या है गुरु ओर गुरु सम्मान

आध्यात्मिक मे आप अपने गुरु का सम्मान करते है बहुत अच्छा है गुरु मान रखते है प्रणाम करते है
वो भी बहुत अच्छा है ये केवल मान सम्मान की बात नही है ये आपके गुरु तत्व की बात है आपका गुरु तत्व तो उसी दिन जाग्रात हो जाता है जब आप किसी गुरु तूल्य मानते है या समझते है तो उसके मान अपमान का बोध करने लगते है किसी को प्रणाम करना ना करना वो आपकी इच्छा है कोई जबरदस्ती नही है जबरदस्ती से कोई उनके मान अपमान की परिधि से बाहर नही ला सकता पर जहाँ गुरु ओर दादा गुरु मौजूद है तो आपका पहला प्रणाम दादा गुरू का बनता है क्योंकि वहाँ गुरुतत्व जो वो आपके दादा गुरु का होता है फिर गुरु का बाकी जो गुरु तूल्य है उनके बाद आप सभी को सम्मान देने के लिए प्रणाम कर सकते है पर प्रथम गुरु ही होता है बाकी आध्यात्मिक नाम ही मान अपमान से परे होता है गुरु तूल्य का सम्मान किया जाता है पर जबरदस्ती सम्मान नही कराया जा सकता यही सत्य है बाकी जो ग्यान दे वो ही गुरू है जगत मे जबरदस्ती सम्मान की भुख राजनेता को होती है आध्यात्मिक मे गुण मौजूद है तो सम्मान करने वाले कई होंगे राजनेता या राजा भी झुककर प्रणाम करे वो गुण अपने मे मौजूद हो तो बाकी कोई सम्मान करते हो गुरु तुल्य का वो ही काफी है जहाँ अंह की बात हो तो वहाँ आध्यात्मिक नही रहता फकीर नाम ही काफी है सम्मान के लिए आपका गुरु इष्ट आपको समझता है वो ही कृपा आपके लिए काफी है अपने बडो का सम्मान करे गुरु तुल्य का आदर करे ठीक है पर झुकना ना झुकना वो आपके ऊपर है बाकी गुरु तूल्य की निंदा ना करे जो सच मे गुरु मुखी होते है वो किसी भी गुरु या गुरु तूल्य की निंदा नही करते यही सत्य है ।बाकी जैसा आप आदरणिय है विद्धवान है हमसे बेहतर जानकारी रखते है हमारी बातो से कोई सहमत हो या ना हो पर यही सत्य है की जबरदस्ती किसी के मन मे आप अपने लिए मान सम्मान आदर का भाव पैदा नही करवा सकते बाकी आध्यात्मिक मान अपमान इन सभी से परे होता है यह भी सत्य है जहाँ मान सम्मान का भाव हो तो वहाँ किसी फकीरी ओर फकीरी मे मान सम्मान ओर क्या अपमान ओर कैसा आदर आपअपने लिये किसी के दिल मे जगह तो बनाकर देखो अपने लिए आदर के भाव प्रकट करके देखो आपको सब मिलेगा पर जबरदस्ती नही बाकी हमारी बातो से जो सहमत नही है वो इस पोस्ट को नजरअंदाज करे जो सहमत है वो शेयर करे आज बस इतना ही नादान बालक की कलम से बाकी फिर कभी समझो तो यही काफी है नही समझो तो जिंदगी काफी बाकी है

जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश
🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹🙏🏻

No comments:

Post a Comment