Pages

https://m.facebook.com/mewarapukhrajasind/

Tuesday, 21 November 2017

पुणे विश्वास ही जाग्रत की अवस्था है..

सफलता आदमी का परिचय देती है पर थक कर बैठने से सफलता का परिचय नही होता यही सत्य है  जिनके कई देवता होता है उनको कही काम नही होता है चाहे करो कोई भी टोना टोटका चाहे करो कोई मंत्र विधान ,ये छोडा वो पकडा मे जिंदगी निकल जाती है.. फिर दोषारोपण होता रहता है जिसका एक रास्ता हो मंजिल मिल ही जाती है पर जिनको रास्ता बदल बदल कर जाने की आदत हो वो कभी मंजिल तक नही पहुच पाते यही सत्य है... बाकी माँ बाबा की कृपा ओर इच्छा..
कदमो के थक जाने से मंजिल ओर रस्ते नही मिलते।
फर्क तो जब पड़ता है जब इंसान का दिल तक जाए
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो....
ये रास्ता अपना है पर कोई मक़सद तो हो,
मंजिल तो मिल ही जायेगी, हौसला तो हो,
चलने का नाम हो जिंदगी, रुकने का नाम ही मौत है,
समझने वाले समझ जाये इतना ही तो दुर नही है,
दीदार उसका सकुन तो मिल ही जायेगा विश्वास करके तो देखे,
नादान बालक की कलम से आज सिर्फ इतना ही आगे कल...



जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश
🌹🙏🏻🌹

No comments:

Post a Comment